Jan Aadhar द्वारा कितना लाभ मिला देखें

 नमस्कार दोस्तों Emitra ( Help Video Hindi ) में आपका स्वागत है , दोस्तो आज हम बात करेंगे Jan Aadhar द्वारा आपके परिवार को कितना लाभ मिला है , आपके परिवार को कितनी सरकार द्वारा पैसा और राशन साम्रगी मिली है उसे आप Jan Aadhar पोर्टल पे किस प्रकार देखगें इस बारे में पूरी जानकारी दूँगा ।

Jan Aadhar

  • सबसे पहले अपने मोबाइल का कोई भी वेब ब्राउजर ओपन करना है ।
  • अब आपको उसमे Jan Suchna Portal सर्च करना है ।
  • आपके सामने जो पहली वेबसाइट आ रही है उसपे आपको क्लिक करना है ।
  • Jan Suchna पोर्टल में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखे रहे है ।
  • इन ऑप्शन में एक ऑप्शन Jan Aadhar का है उसपे क्लिक करें ।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
  • आपको Benefits Distributed to Jan Aadhar Families पे क्लिक करना है ।
  • सबसे पहले शहरी या ग्रामीण पे टिक करे ।
  • अब जिले का चयन करें और अपनी तहसील चुनें ।
  • अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें ।
  • फिर अवधि का चयन करें आप कब की लिस्ट देखनी है ।
  • खोजें के ऑप्शन पे क्लिक करें ।
  • नीचे आपको अधिक जानकारी का ऑप्शन दिख रहा है उसपे क्लिक करें ।
  • अब आपके फोन में एक pdf खुलेगी जिसमे आपको कितनी राशन साम्रगी मिली है कितना सरकार ने पैसा डाला सब जानकारी मिल जाएगी

दोस्तो ये आर्टिकल आपको कैसा लगा आप कॉमेंट करके जरूर बताना , और दोस्तो ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा शोयर भी करे जिससे आमजन को अपने हक के बारे में पता चल सके ।

दोस्तों यदि आपको इस प्रकार के लेख पसंद आये तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताये , दोस्तों आप हमारे यूटूब चेनल हेल्प वीडियो हिंदी को जरुर फोलो करे |

Post a Comment

और नया पुराने