IPR Submission Govt Employee : अचल सम्पत्ति विवरण दर्ज

IPR Submission Govt Employee |Ipr Submission Govt Employees in raj kaj | Ipr Submission Govt Employee Benefits

IPR Submission Govt Employee नमस्कार दोस्तों आज हम Emitra की एक नई सर्विस के बारे में बात करेंगे इस सर्विस का नाम IPR Submission Govt Employee अर्थात Emitra के जरिये राजकाज ( RajKaj ) पर सरकारी कर्मचारियों के लिए अचल सम्पत्ति का विवरण भरने का तरीका क्या है IPR Submission Govt Employee बारे में आज पूरी जानकारी दूँगा ।



IPR Submission GovtEmployee in Raj Kaj

  • Emitra धारक अपने sso से लॉगिन करने के पश्चात IPR Submission GovtEmployee in Raj Kaj सर्विस का चयन करें ।
  • अब आपसे रेडरेक्ट पे ok करना है
  • कर्मचारी की Employee Id ओर आधार नम्बर से कार्मिक का सत्यापन करना है ।

महत्वपूर्ण बिन्दू IPR Submission GovtEmployee in Raj Kaj

  1. सर्वप्रथम Update Profile पर जाकर कर्मचारी की प्रोफाइल अवश्य जांच ले ।
  2. ओर कर्मचारी की सही सूचना कार्मिक को दिखाकर सुनिश्चित कर ले ।
  3. एक बार IPR जमा होने पर Digital Signature Pdf जनरेट होगी जो पुन चेज नही होगी ।
  4. कार्मिक की प्रोफाइल जैसे Appointment Department , Date Of Joining , Services Type,Carde, Employee Type,Posted Department, इतियादी महत्वपूर्ण डाटा है ।
  5. ऐसे में कार्मिक जो Emitra के माध्यम से अपना प्रोफाइल अपडेट करा रहे है ।
  6. वे Emitra धारक को सही सूचना उपलब्ध करवाए ।

Update Profile अचल सम्पत्ति विवरण दर्ज राज काज IPR Submission Govt Employee

  • कर्मचारी की प्रोफाइल जैसे Appointment Department, Date Of Joining, Services Type,Cadre, Employee Type महत्वपूर्ण डाटा है कर्मचारी अपने डाटा का ध्यान रखें ।

     नोट

  • Appointing Department – विभाग जिसमे कर्मचारी को राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की है ।
  • Service Type – State Service / Subordinate Service / Ministers Service / Class IV Service में से सेवा का चयन करें
  • Cadre – चयनित Service Type के क्रम में कार्मिक की सेवा व विभाग के अनुसार Cadre दिखाई देंगे जिसमे से कार्मिक जिस Carde से है उसका चयन करें ।
  • Designation – कार्मिक का पद Designation List में नही मिलने की दशा में Search Global Designation पर क्लिक कर कर्मचारी के पद का चयन करें ।
  • Employee Type – इस कॉलम में State Services वालो के लिए Gazetted ओर IV Service के लिए Non Gazetted रहेगा ।
  • जबकि Subordinate Service ओर Ministerial Service के लिए Employee Type का सावधानी पूर्वक चयन करें ।
  • Basic Pay / Pay Commission – कर्मचारी का मूल वेतन व पे कमीशन दर्ज करें
  • Posted Department / Office – कर्मचारी जिस विभाग या ऑफिस में पदस्थापित है उसका चयन करें ।
  • इतना करते ही कर्मचारी की प्रोफाइल राजकाज पर अपडेट हो जाएगी

अचल सम्पत्ति विवरण भरने की प्रक्रिया – IPR Submission GovtEmployee in Raj Kaj

  • अगर कार्मिक के पास कोई भी अचल सम्पत्ति नही है तो Please Check to Fill IPR with No Property Return के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Submit IPR पर क्लिक करें ।
  • अब Verify And Submit करें अन्यथा Cancel करे और प्रोफाइल डाटा जो भी गलत है उसे अपडेट करें ।
  • कर्मचारी का आधार नम्बर दर्ज करें otp के माध्यम से सत्यापित करने के लिए Process करें ।
  • OTP के माध्यम से सत्यापित करने के बाद Submitted IPR की Digital Signed Pdf स्वत डाऊनलोड हो जाएगी ।
  • स्वत डाऊनलोड नही होने की दशा में Submitted IPR को आप डाऊनलोड कर सकते है ।

Post a Comment

और नया पुराने