Viklag Pension Satyapan Jan Aadhar Divyag Certificate Not Update - जन आधार में विकलांग सर्टिफिकेट कैसे लिंक करे

 नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे विकलांग पेंशन योजना में पेंशन का सत्यापन क्यों नहीं हो रहा है और जन आधार में विकलांग सर्टिफिकेट क्यों नहीं ऐड हो रहा है इन सब के बारे में आज इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी आपको मिलेगी ।

Viklag Pension Satyapan Jan Aadhar Divyag Certificate Not Update 

जैसा कि आप सभी को मालूम होगा विकलांग सर्टिफिकेट को जन आधार में लिंक करने के बावजूद भी पेंशन का सत्यापन नहीं हो पा रहा है जब भी हम पेंशन का सत्यापन करने जाते हैं तो वहां पर जन आधार में विकलांग सर्टिफिकेट लिंक करवाने का बोला जा रहा है जबकि हमारा जन आधार में दिव्यांग पहले से ही है फिर भी हमारी पेंशन का सत्यापन नहीं हो पा रहा है तो आज इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी तो लास्ट तक आर्टिकल को पढ़ें ।

Divyang Pension Kab Aayegi

आपने जहां पर भी विकलांग सर्टिफिकेट बनवाया है जी ई मित्र पर बनवाया है वहां पर जाकर विकलांग सर्टिफिकेट में जन आधार नंबर आपको अपडेट करवाने होंगे जब आप विकलांग सर्टिफिकेट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जन आधार अपडेट करवाएंगे तो भी आपको एक प्रॉब्लम आ जाएगी वह प्रॉब्लम है जब आप जन आधार को उसमें अपडेट करेंगे तो आपका विकलांग सर्टिफिकेट प्रथम लेवल पर पुनः वापस चला जाएगा यानी कि आपको डॉक्टर के पास जाकर वहां पर वापस अप्रूवल लेना होगा और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका जन आधार कार्ड के अंदर विकलांग सर्टिफिकेट का पंजीकरण नहीं बताया जाएगा ।



दिव्याग पेंशन जन आधार अपडेट

ऊपर दिए गए वीडियो को देखकर आप समझ गए हैं कि विकलांग सर्टिफिकेट में जन आधार अपडेट का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है लेकिन इस ऑप्शन को उसे करने पर आपका आवेदन प्रथम लेवल पर चला जाएगा जहां पर आपको डॉक्टर के पास वापस जाना होगा और अपने आवेदन को फिर से अप्रूवल करवाना होगा अब आगे सरकार किस प्रकार इस योजना में बदलाव लेकर आती हैं जिससे दिव्यांग जनों का पेंशन सत्यापन हो सके ।

जन आधार विकलाग सेंटीफिकेट Not Update

दिव्यांग सर्टिफिकेट जब बने थे जब भामाशाह कार्ड चल रहा था उसके बाद में जन आधार कार्ड बन गए लेकिन दिव्यांग सर्टिफिकेट के अंतर्गत भामाशाह कार्ड की संख्या है जिसके कारण यह समस्या है उपबंध हो रही है जिसे सरकार को तुरंत सही करना चाहिए जिससे विकलांग लोगों का पेंशन का सत्यापन किया जा सके ।


दिव्याग पेंशन जन आधार अपडेट,विकलांग पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें,विकलांग पेंशन कब आएगी,viklang certificate kaise banaye,jan aadhar update viklag pension,viklang pension kab aaegi,viklang pension styapan 2024,पेंशनरों के लिए जन आधार फैमिली ई केवाईसी,viklang pension,divyang pension,विकलांग पेंशन,jan aadhar


Post a Comment

और नया पुराने