Aapki Beti Yojana Registration Online,आपकी बेटी योजना फॉर्म 2022-23

Aapki Beti Yojana Registration Online | आपकी बेटी योजना फॉर्म Book Pdf Download | Aapki Beti Humari Beti Yojna Form Download | आपकी बेटी योजना फॉर्म Full Form | आपकी बेटी योजना फॉर्म Free Online | Sarkari Yojana

Aapki Beti Yojana Registration Online आपकी बेटी योजना फॉर्म 2021-22 दोस्तों राजस्थान प्रदेश आपकी बेटी योजना फॉर्म 2021 सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दिए गए हैं, आपकी बेटी योजना बेटियों को प्रोत्साहन देने हेतु आरम्भ की गई है, Rajasthan में पहले भी शिक्षा से संबंधित बहुत सी Yojanaye शुरू की जाती रहीं हैं, जिनकी वजह से बहुत से बच्चें लाभान्वित हुए हैं, आपकी बेटी योजना 2021 भी इसी दिशा में एक और कदम उठाया गया है

 


Aapki Beti Yojana

यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ की गई। इस योजनान्तर्गत ‘‘गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो’’ को लाभान्वित किया जाता है। कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को 1100 रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 1500 रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है।

राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं-01(18)/प्राशि/आयो/2019/दिनांक 31.05.2019 के अनुसार पुरस्कार में वृद्वि की गई है पत्र अनुसार अब कक्षा- 1 से 8 की बालिकाओं को 2100 रूपये तथा 9 से 12 की बालिका को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।

Aapki Beti Yojana के लाभ

क्र.सकक्षाआर्थिक सहायता में दी जाने वाली राशि
1.पहली कक्षा2100 रूपये
2.दूसरी कक्षा2100 रूपये
3.तीसरी कक्षा2100 रूपये
4.चौथी कक्षा2100 रूपये
5.पांचवी कक्षा2100 रूपये
6.छठीं कक्षा2100 रूपये
7.सातवीं कक्षा2100 रूपये
8.आठवीं कक्षा2100 रूपये
9.नौवीं कक्षा2500 रूपये
10.दसवीं कक्षा2500 रूपये
11.ग्यारवीं कक्षा2500 रूपये
12.बारहवीं कक्षा2500 रूपये

Aapki Beti Yojana पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक छात्रा सरकारी स्कुल में पढ़ रही हो।
  • आपकी बेटी योजना के अनुसार छात्रा गरीब परिवार से हो। व उसके एक या दोनों अभिभावक का निधन होगया हो।
  • जो छात्रा प्राइवेट विद्यालय में पढ़ रही हों। उन्हें आपकी बेटी योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
  • पारिवारिक आय गरीबी रेखा के नीचे होनी अनिवार्य है।

आपकी बेटी योजना आवश्यक दस्तावेज की सूची

  • आधार कार्ड की प्रति
  • BPL राशन कार्ड की प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र की प्रति
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति
  • बैंक खाते की जानकारी की प्रति
  • गत वर्ष का परीक्षा फल की प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Aapki Beti Yojana Registration Online कैसे करे

आपकी बेटी योजना का आवेदन आप दो प्रकार से कर सकते है एक तो आप ऑनलाइन कर सकते है या फिर आप जिस स्कुल में पढाई कर रहे हो उस स्कुल में आप अपना फॉर्म जमा करा सकते है

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने