Mukhymantri Jan Aarogy Yojana - चिरंजीवी योजना में अब लगेंगे पैसा ( मां योजना )

 दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जिसका अब राजस्थान सरकार ने नाम चेंज करके मुख्यमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना कर दिया है तो इस योजना की क्या-क्या खास बातें हैं इन सब के बारे में आज इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना 

जैसा कि आप सभी को पता है कि चिरौंजी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोई भी व्यक्ति जोड़ सकता है और उसमें अपना आसानी से अपने मनपसंद अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है जिन लोगों को खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं है वे लोग साढे ₹800 पर कर कर इस योजना में भाग ले सकते हैं जब से राजस्थान सरकार ने यह योजना संचालित की उस बाद में गरीब लोगों को इस योजना का भरपूर लाभ मिला है।

Mukhymantri Jan Aarogy Yojana

अब राजस्थान सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना कर दिया है यदि आप इस योजना में जुड़ना चाहते हैं तो पहले की तरह आप 8:30 सो रुपए देकर इस योजना में जुड़ सकते हैं लेकिन इस योजना में अब बहुत सारे बदलाव भी किया जा रहे हैं अब यदि आप अस्पताल में कोई प्राइवेट रूम लेकर एडमिट होते हैं तो उसका जितना भी चार्ज है वह आपको पे करना होगा इसके लिए आपको एक घोषणा पत्र पर भी हस्ताक्षर करने होंगे ।


Chiranjeevi Yojana Rajasthan 


मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कुछ बदलाव अच्छे हैं तो कुछ बदलाव लोगों के लिए नकारात्मक भी रहेंगे सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जो वेबसाइट है उसे अब चेंज करके मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कन्वर्ट किया जा रहा है यदि यह योजना आपको पसंद आती हैं तो आप कमेंट करके जरूर बताएं

Maa Yojana Rajasthan 

दोस्तों इस योजना में आपको किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करना है और किस प्रकार इस योजना के सभी ऑप्शन के बारे में अधिक जानना है तो ऊपर दिए गए हमारे यूट्यूब वीडियो को जाकर देखें जिसमें इस योजना को बारीकी से बताया गया है और इस योजना में किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करना है वह भी यहां पर बताया गया है


mukhyamantri ayushman arogya yojana,mukhyamantri ayushman arogya yojana rajasthan,ayushman arogya yojana registration,pradhan mantri jan arogya yojana,maa card hospital list,mukhyamantri aayushman aarogya yojana,aayushmaan yojana registration kaise kare,ayushman arogya card kaise banaye,maa annapurna yojana in gujarati,maa annapurna yojana online application,maa annapurna yojana form,cm ayushman aarogy yojana registration 2024,chirinjivi yojana latest news,ayushman card online apply,maa card online apply,how to apply online ayushman bharat yojana,ayusman card apply full process

Post a Comment

और नया पुराने