Pension Yearly Verification 2022 | पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें | Pensioner Yearly verification

Pension Yearly Verification 2022 | पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें | Pensioner Yearly verification दोस्तों आज हम बात करेंगे की फ्री में पेंशन सत्यापन कैसे कर सकते है जब भी नवंबर महीना लगता है आपको हर साल इस महीने में अपनी पेंशन का सत्यापन करवाना होता है चाहे आपकी पेंशन राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है या आप राज्य के रिटायर्ड कर्मचारी हो सभी को अपना जीवित प्रमाण प्रत्र देना होता है वरना आपकी पेंशन बंद कर दी जाती है ।

Pension Yearly Verification 2022


आज हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन यानी की जो लोग विकलाग है विधवा महिलाओं और वृद्ध लोगों के जो पेंशन सरकार द्वारा दी जाती है इसके सत्यापन के बारे में बात करेंगे क्योंकि इसका स्त्यापन भी करना बहुत जरूरी होता है यदि आप सत्यापन नहीं करोगे तो आपकी पेंशन में ना तो बदोत्री होगी ना ही आपकी पेंशन चालू रहेगी ये सत्यापन आपको राजस्थान राज्य के किसी भी ईमित्र पर जाकर करा सकते है इसके लिए राज्य सरकार ने ईमित्र धारक के लिए निर्धारित राशि 50 रूपये की है ।




पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें


यदि कोई ईमित्र धारक आपसे 50 रूपये से ज्यादा की राशि मांगे तो आप राज्य की हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर सकते है आप अपनी पेंशन बायोमेटिक अंगूठा लगाकर या फिर ओटीपी के जरिए भी सत्यापन करा सकते है यदि आपके अंगूठा और ओटीपी दोनो नहीं आते है तो आप आइराश यानी अपनी आंख को स्कैन करा के पेंशन का सत्यापन करा सकते है ये सभी प्रोसेस के लिए आपको Emitra केंद्र पर जाना होगा अब मैं आपको बताता हूं की आप बिना Emitra पर जाए पेंशन का सत्यापन कैसे करोगे।




Pensioner Yearly verification


सबसे पहले आपको अपनी ग्राम पचायत में जाना होगा वहा आपको Emitra Puls मशीन लगी हुई दिखेगी ये मशीन एटीएम जितनी बड़ी होती है अत आप इसे आसानी से देख सकते हो अब आपको इस मशीन में RAJSSP PENSION VERIFICATION का ऑप्शन दिखेगा उसको ओपन करना है और अपना PPO नंबर लगाना है मशीन में अंगूठा वाली लाइट जलेगी आपको अंगूठा लगाना होगा बस आपका सत्यापन हो गया आपको यहां कोई पैसा नही देना होगा ।


pension verification process,पेंशन सत्यापन कैसे करें,rajasthan pension satyapan kaise karen,rajssp pensioner yearly verification 2021-22 kaise kare,rajssp ppo number,pension satyapan otp se kaise kare,pension verification kaise kare,पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें,varshik satyapan kaise kare,pension yearly verification emitra,rajssp pension verification,rajssp pensioner yearly verification process,rajssp pensioner yearly verification kaise kare

Post a Comment

और नया पुराने