चिरंजीवी फ्री मोबाइल का फॉर्म कैसे भरे - Rajasthan Chiranjeevi Free Mobile Yojana

 राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022,राजस्थान में महिलाओ कब मिलेगा फ्री मोबाइल,जन आधार कार्ड से फ्री मोबाइल मिलेगा,राजस्थान डिजिटल सेवा योजना 2022,चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें,चिरंजीवी योजना से फ्री मोबाइल chiranjeevi kard

चिरंजीवी फ्री मोबाइल का फॉर्म कैसे भरे - Rajasthan Chiranjeevi Free Mobile Yojana आज हम बात करेंगे जो सरकार द्वारा चिरंजीवी लाभार्थियों को फ्री में फोन दिया जाएगा वो फोन आपको किस प्रकार मिलेगा जो भी चिरंजीवी के लाभार्थी हैं उन सभी लोगों को सैमसंग का फोन दिया जाएगा और यह सैमसंग का a03 कोर डिवाइस है यह जो सरकार द्वारा दिया जा रहा है इसमें 2GB राम और 32GB जो हम हैं और इसकी 5000 एम बैटरी है और एंड्रॉयड गो 11 इसका वर्जन है |

Rajasthan Chiranjeevi Free Mobile Yojana

Rajasthan Chiranjeevi Free Mobile Yojana तो ये किन लोगों को मिलेंगे तो इसमें जो खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार है यानी की जो लोगों को गेहूं मिलता है उन लोगों को यह फोन दिया जाएगा लघु एवं सीमांत किसान यानी की आपकी जमीन छह बिगो से कम है या सीमांत किसान यानी की 12 बिगो से जमीन कम है उन लोगों को दिया जाएगा तो पहला फोन लोगों को दिया जाएगा जो खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी है दूसरी कैटिगरी उनको दिया जाएगा लघु एवं सीमांत किसान  को उसके बाद में तीसरा ये फोन समस्त प्रकार के संविदा कर्मियों को दिया जाएगा जिसमें आशाएं जो आंगनबाड़ी  होती हैं या फिर पंचायत में जो संविदा कर्मी लगे हुए हैं हम सभी लोगों को यह फोन दिया |



Rajasthan Chiranjeevi Free Mobile

Rajasthan Chiranjeevi Free Mobile Yojana Covid 19 जिनको  2000 रुपए मिला था उन सभी लोगों को भी  ये फोन दिया  जाएगा यदि आपकी जो चिरंजीवी पॉलिसी है उसमें कोविद 19 लिखा आएगा और उसमें यस लिखा है तो यानी की अभी इस कैटिगरी के हैं चौथी नंबर कैटिगरी में है और आपको भी यह फोन मिलेगा और पांचवी कैटिगरी है जिन लोगों ने 850 रुपए भुगतान कर दिए हैं और एक महीने पहले यानी की आज आपके अक्टूबर चल रहा है सितंबर की 1 तारीख तक जिन लोगों ने 850 रुपए का भुगतान कर दिया है उनकी पॉलिसी ऑफ वैलिड हो चुकी है उनकी पॉलिसी अब किसी भी अस्पताल में कार्य करने की क्षमता है यानी की उनका जो बीमा किया था वह एक्टिव हो चुका है उन परिवारों को भी यह फोन दिया  जाएगा यदि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं है और आप किसी भी फ्री कैटिगरी में नहीं  हैं तो आप ₹850 का भुगतान कर लीजिए  तो अगले महीने आपको भी ये फोन मिल जाएगा |



राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2022

तो मैंने आपको बता दिया है की यह फोन आपको किस प्रकार मिला जाएगा और इसके लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन नहीं करना है आपको ये फोन  आपको ग्राम सेवक के द्वारा वितरण किया जाएगा आपकी जो पंचायत हैं वो वितरण करेगी और इसमें 1 करोड़ 35 चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को स्मार्टफोन इस महीने से मैंने शुरू कर दिए गए हैं और इस योजना में तीन वर्ष में लगभग 12000 करोड़ स्मार्टफोन वितरण करेगी |

Rajasthan Free Mobile Yojana

35 करोड़ चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन 3 साल का डाटा भी किया जाएगा यानी की 3 साल तक आपको डाटा भी फ्री में दिया जाएगा तो आप लोग यदि इस योजना में नहीं जुड़े हैं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में तो आपको इसमें पहले 850 रुपए देकर  जुड़ना है और यदि आपके जमीन कम है तो भी आप ईमित्र पर जाकर निशुल्क इस योजना के अंतर्गत जुड़ सकते हैं |



free mobile rajasthan government,rajasthan free mobile kab milega,rajasthan free mobile list 2022,chiranjeevi yojana free mobile,chiranjeevi yojana,free mobile yojana 2022 latest news rajasthan,free smartphone yojana 2022,rajasthan free mobile yojana 2022 latest news,mukhymantri digital seva yojana 2022,rajasthan free smartphone october 2022,jan aadhar free mobile,smartphone yojana letest news,rajasthan mobile yojana,rajasthan free mobile yojana 2022

Post a Comment

और नया पुराने