How to Get Marriage Certificate Online | विवाह प्रमाण पत्र

दोस्तों आज हम बात करेंगे की विवाह पंजीकरण हेतु जो ऑफलाइन फॉर्म आता है जिससे हमें पूर्ण रूप से भरकर ईमित्र पर जमा करवाना होता है फिर ईमित्र  उसे फॉर्म को ऑनलाइन करके और उसेपे हमें ऑनलाइन कॉपी लगाकर ग्राम सेवक को देने के देता है  तो उसे ऑफलाइन फॉर्म को किस प्रकार भरना है आपको तो उसे पूरे फॉर्म को भरना  में सिखाऊंगा |

विवाह प्रमाण पत्र





 सबसे पहले आपको यह इस प्रकार का एक फॉर्म मिलाई दिखाई देगा तो इसमें आपको सबसे ऊपर डी मैरिज रजिस्ट्रेशन श्रीमान अधिकारी तो यहां पर जो भी आपका गांव है ग्राम सेवक ही विवाह पंजीकरण अधिकारी होते हैं तो जो आपका गांव का नाम है वो यहां पे लिख लेना है उसके बाद में यहां पर आपको अंग्रेजी में लिखना है नाम ऑफ हस्बैंड यानी की जो वर है उसका नाम लिखना अंग्रेजी में फादर्स का नाम अंग्रेजी में लिखना है कैपिटल में बड़े अक्षर में लिखना है फिर मदर का नाम लिखना है उसके बाद में आपकी क्या जाती हैं और आप क्रिटिसिज्म यानी की यहां पर यह लिखना है आप कितने पढ़े लिखे हैं एजुकेशन क्या है आपको वो लिखना है 

How to Get Marriage Certificate Online


उसके बाद में यहां पर कंप्लीट परमानेंट एड्रेस कितना है और यहां पर डिस्ट्रिक्ट लिखना है और यहां पर स्टेट देखना है जो भी आपका राज्य है राजस्थान है और यहां पर जो भी जिला है वो लिखना है यहां पर पिन कोड डालना है फिर वही का वही आपको हिंदी में लिखना है यहां पर वर्क का विवरण जो भी है वो हिंदी में लिखना है जिसमें आपको यहां पर एक्स्ट्रा में यहां पर जन्म तिथि यहां पर आपको डालनी है मोबाइल नंबर डालने हैं आधार नंबर देखने हैं और जैन आधार कार्ड संख्या लिखनी है और ईमेल आईडी हो तो यहां पर वो भी लिख लेना है फिर यहां पर आपको वधू की डिटेल भरनी होगी जिसमें नाम ऑफ वाइफ यानी की जो लड़की है उसका नाम उसके पिता का नाम माता का नाम उसका क्या धर्म है कास्ट आप यहां पे हिंदू लिख सकते हैं उसके बाद में pritijan इंडिया आपको लिखना है क्वालिफिकेशन कितनी पढ़ी लिखी है 

Marriage Certificate Documents



उसके बाद में जिला राज्य और पिन कोड यहां पे लिखना है बस यही जानकारी वापस आपको नहीं चाहिए यहां पर वधू के विवरण में लिखनी है पत्नी का नाम आपकी जो पत्नी है या वधू है उसका नाम उसके माता का नाम उसके पिता का नाम जाती नागरिकता शैक्षणिक योग्यता जिला राज्य धर्म और मोबाइल नंबर यहां पर लिखना है जाना आधार कार्ड संख्या डालनी है आधार कार्ड संख्या डालनी है और जन्म तिथि यहां पे डालनी है उसके बाद में आपका जो विवाह हुआ है उसके बारे में यहां पे जानकारी देनी है तो यहां पर एड्रेस ऑफ प्लेन से ऑफ डी मेरिडियन यानी की आपके जहां पर मैरिज हुई है शादी हुई है उसका एड्रेस डालना है तो आपके अक्सर लड़की के घर के मेरी शादी होती है तो लड़की का जो एड्रेस है वो यहां एड्रेस आपको डालना है फिर यहां पे जिला राज्य और जिस दिन शादी हुई है वो तारीख यहां पर कहानी है वही विवरण आपको यहां पर हिंदी में लिखना है 

Marriage certificate kaise banaye


पता लड़की जो आपका ससुराल है वही होगा यानी की लड़की के पीहर पक्ष का घर का पता उसके बाद में यहां पर पति का नाम लिखना है पत्नी का नाम लिखना है यहां पर पासवर्ड साइज फोटो लगाना है पति का यहां पर एक अलग है उसके बाद में जो भी गवाह है उसके हस्ताक्षर या करवाने हैं उनका नाम लिखना है यहां पे तो यहां पर प्रथम गवाह में आप लड़के के पक्ष के यहां पर साइन करवाना है वहां पर जैसे लड़का वर है उसका भाई वगैरा का आधार कार्ड लगा देना है साथ में फोटो कॉपी और यहां पर उसके हस्ताक्षर करने हैं 


उसका नाम पिता का नाम पता मोबाइल नंबर आधार नंबर यहां पर लगानी है इसी प्रकार लड़की के भाई की यहां पर आपको हस्ताक्षर करवा देनी है उसका नाम पिता का नाम पता मोबाइल नंबर आधार संख्या है यानी की यह दो गवाह भी आपके हो गए और इन दोनों गांव के आधार कार्ड की फोटो भी कॉपी भी आपको साथ में लगानी है फिर आप जो भी आवेदन करता है आवेदन करता है तो वर का नाम यहां पर पिता का नाम आयु निवासी और यहां पर आपको आवेदक के हस्ताक्षर यानी की वर्क के हस्ताक्षर पूरा पता वर वधू से संबंध यदि आप खुद भरे यह आवेदन करें तो स्वयं लिख लेना यहां पर आधार नंबर लगा देना है और मोबाइल नंबर डालना है वधू है तो वधू का नाम वधू के पिता का नाम यदि कोई दूसरा करवा रहा है तो उसका नाम और जो भी संबंध है वर्गों से जैसे भाई है जो भी है वो यहां पे दल देना है उसके बाद में कुछ यहां पर दस्तावेज है



 जो आपको साथ में sanlalan करने हैं अब रही है कुछ अन्य दस्तावेज भी लगते हैं जैसे शपथ पत्र लगते हैं तो वह भी के बारे में भी मैं आपको भरना सिखा देता हूं तो ये वीडियो थोड़ा सा लंबा हो रहा है तो लेकिन आप पूरा देखें जिससे आपको पुरी बात समझ में ए सके तो इस प्रकार का यह शपथ पत्र है यह मित्र धारक पर से जब आप फॉर्म लेंगे तो यह भी साथ में देंगे तो यहां पर वर वधू के लिए अलग-अलग यह पेपर चाहिए कुछ ग्राम सेवक इसी वकील से सत्यापन मांगते हैं कुछ नहीं मानते हैं जैसे की रूल बना हुआ है की अभी शपथ पत्र आप बिना नोटिफिकेशन भी दे सकते हैं घोषणा पत्र सबसे बड़ा घोषणा पत्र होता है सरकार द्वारा भी लेकिन कुछ बेईमान ग्राम सेवक नहीं मानते हैं वो अलग बात है तो यहां पर नाम अब यह वर वधू से भरना है तो पहले आप वर्क के नाम से भर लेना वर्क का नाम जो भी वर हैं पति हैं उसका नाम उसके पिता का नाम जाती उम्र और उनका ऐड जो भी पता है वो लिखना है



 फिर यहां पे लिखना है की यह की मेरा विवाह श्रीमती अपनी पत्नी का नाम लिखना है पिता का नाम लिखना है और अपने पत्नी का पूर्व पता लिखना है यहां पे तो यहां पर पत्नी था आपका और उसके बाद में यहां पर कौन पता विहार स्थल का वही सेमिया राज्य और दिनांक जो भी तारीख को ब्याव संपन्न हुआ था वह डालना है उसके बाद में आपको यहां पर कुछ नहीं करना है यहां पर आपका वर्क का नाम यानी की जो पति है उसका नाम डालना है बिना दल देती है और यहां पर दोनों पति के साइन hoaenge इसी प्रकार वधू का भी यही फॉर्म आपको भरना है क्योंकि ये दो पेस्ट में chahiega ये पहले हमने वर्क का भर लिया है अब आपको वधू का यही पेज वापस भरना है क्योंकि ये आप जो भी फॉर्म लेंगे तो ये से पेज के दो पेज होंगे तो पहला पेज आपने वर्क का भर लिया दूसरा वधू का भरना है



 वधू में यहां पर वधू का नाम लिखना है फिर पिता का नाम लिखना है जाती लिखनी है देवासी स्थान लिखना है फिर आपको यहां पर लिखना है की यह की मेरा विवाह श्री पर आपको टेकमार्क कर देना है श्रीमती को हटा देना है और यहां पर पति का नाम लिखना है यहां पर पति के पिता का नाम लिखना है और उनका पूरा पता लिखना है फिर यहां पर का जो हुआ था जहां पर विवाह हुआ है उसका पता लिखना है और यहां पर जिंदा राज्य और जिस तारीख को व्यास संपन्न हुआ है वो लिखना है और नीचे आना है आपको यहां पर आपका जो भी वधू है उसका नाम लिखना है और उनके दो हस्ताक्षर करने डेट लगा देनी है तो ये भी आपको समझ में ए गया है उसके बाद में ये ए गया है जो गवाह हमें बनाए द पहले जहां साइन करवाए द तो उन गवाहों के ये दो पेज आएंगे तो पहला जो गवा बना था



 आपके घर पर पक्ष का उसका नाम लिख लेना है उसके पिता का नाम जाती का नाम पूरा पता डालना है उसके बाद में यह की श्री तो यहां पर आपको लिखना है की वर्कर जो नाम है वह डालना है वर्क के पिता का नाम डालना है निवासी स्थान डालना है अब यहां पर श्रीमती व्यास श्रीमती जिस लड़की का नाम है वो डालना है वधू का नाम डालना है उसके पिता का नाम जानना है यहां पर एड्रेस डालना है और विरार स्थल का यहां पर स्थल डालना है पता डालना है बिहार जहां पर संपन्न हुआ है जिला राज्य और दिनांक यहां पे दल देना है उसके बाद में आपको यहां पर जो भी जिसने भी फिर यहां पर नाम लिख लेना है दावा का यहां पर नाम लिखना है और जहां पर हस्ताक्षर करना है और यहां पर दिनांक लगा देंगे इसी प्रकार यह दूसरा आपको गवाह का नाम वही वधू पक्ष का जो था उसको रूप में यह पूरा भर लेना है उसके बाद में आपको यहां पर एक शपथ संकल्प पत्र हैं 



जो जिसमें यहां पर वर्क का नाम भरना है यहां पे वैसे लिखा भी हुआ है फिर पिता का नाम जाती का नाम उम्र देना वर्ष निवासी तो यहां पर निवासी जो भी है फिर यहां पर वधू का नाम लिखना है आपको और उनके पिता का नाम जाती उम्र और निवासी यहां पर फिर यहां पर आपको नीचे वर्कर्स सिग्नेचर करने हैं इस कॉलम के अंदर और वादों के इस कॉलम के अंदर साइन करवा अब ये आपका पूरा तरह से फॉर्म भर चुका है अब इसके पीछे आपको जैन आधार के दो फोटोकॉपी लगानी है राशन कार्ड के आधार फोटोकॉपी लगानी है आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी है फोटो चाहिए दो सिंगल फोटो चाहिए और आपको मार्कशीट दसवीं की लगानी है



 यह सभी दस्तावेज आपको लगाने हैं और दो गवाह के जो आधार कार्ड की फोटो कॉपी है वो भी आपको साथ में लगानी है फिर आप ईमित्र पर जाएंगे और ईमित्र धारा इसे ऑनलाइन करेगा और यदि आप खुद ऑनलाइन करना चाहते हैं तो पहचान पोर्टल पे जाकर आप खुद ऑनलाइन कर सकते हैं और इसके ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना है उसका वीडियो भी मैं आने वाले टाइम में बनाकर अपलोड करूंगा जिसमें इस फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड आपको किस प्रकार करना है उसके बाद में जब भी आपका फॉर्म ऑनलाइन हो जाता है तो आपको यह संपूर्ण दस्तावेज और ऑनलाइन जो आपने फॉर्म भरा है उसका प्रिंट आउट निकल कर अपने ग्राम सेवक को देखना होता है और फिर वही ग्राम सेवक आपके उसे पे डिजिटल सिग्नेचर करके आप किसी भी ईमित्र से या ऑनलाइन वापस निकल सकती है तो दोस्तों इस प्रकार आप विज्ञापन का ऑफलाइन फॉर्म भरकर ऑनलाइन करवा सकते हैं 

Post a Comment

और नया पुराने