Agneepath Yojan 2022 अग्निपथ योजना आवेदन प्रात्रता एवं चयन प्रकिया

Agneepath Yojan 2022 अग्निपथ योजना आवेदन प्रात्रता एवं चयन प्रकिया, दोस्तो हाल में भारत सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम अग्निपथ योजना रखा गया है ये योजना जिस दिन से शुरू की गई है उसी दिन से देश भर में इस योजना का विरोध हो रहा है आखिर क्या है इस योजना में जो इतना इस अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है इसके बारे में आज इस आर्टीकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी

Agneepath Yojan 2022

अपने देश मे कई युवा ऐसे है जो फौज में भर्ती होना चाहते है ओर इस बात को भारत सरकार ने ध्यान रखते हुए अग्निपथ योजना को शुरू किया गया है इस योजना में देश के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और उन्हें अच्छा वेतन और सेना की पूरी ट्रेनिग दी जाएगी और इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी नीचे चरण वार दी गई है कि क्या योजना के लाभ है और किस प्रकार आवेदन होगा और क्या प्रात्रता होगी इस योजना की सभी जानकारी नीचे दी गई है ।

AGNEEPATH YOJANA का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओ को चार साल के लिए सेना में भर्ती करना है जिससे देश के उन युवाओं का सपना साकार हो सके जो देश की सेवा और सेना में भर्ती होना चाहते है ओर देश की सुरक्षा को ओर मजबूत किया जा सके इस योजना से देश मे युवाओं की बेरोजगारी को भी कम किया जायेगा अग्निपथ योजना के तहत विशेष प्रकार की ट्रेनिग दी जाएगी जिससे युवाओ को अपने सपनो को साकार करने में मदद मिलेगी इस योजना के तहत युवाओ को चार साल के लिए देश की सेना में नियुक्ति मिलेगी इस योजना में चयनित युवाओं के 25% युवकों को देश की सेवा में स्थायी रूप से रख लिया जायेगा 

AGANEEPATH YOJANA 2022 HIGHLIGHT

योजना का नाम       -   अग्निपथ योजना
योजना का सचालन  -   भारत सरकार
लाभार्थी   -                   देश का युवा वर्ग
उद्देश्य                       - देश के युवाओं को सेना में भर्ती करना
आवेदन उम्र -               17 साल से 21 साल तक
आवेदन प्रकार  -           ऑनलाइन आवेदन
योजना शुरू    -             2022

अग्निपथ योजना के लाभ

इस योजना के लिए भारत सरकार ने बहुत अच्छा पैकेज रखा गया है जब युवाओं की 4 साल की अवधि पूर्ण होती है तब कुल 12 लाख रुपये सरकार द्वारा भुगतान किए जाते है ओर इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा बहुत से युवाओं को स्थायी रख लिया जाएगा इसके अलावा इन प्रशिक्षित युवाओं को कारपोरेट कम्पनी द्वारा भी रख लिया जाएगा क्योंकि चार साल के कार्यकाल में इन युवाओ का रहन सहन ओर अनुशासित जीवन होता है अग्निपथ योजना के युवाओ का 25% सरकार द्वारा सेना में स्थायी करण कर दिया जाएगा सर्विस पूरी होने के पश्चात सरकार द्वारा 11.71 लाख का पैकेज दिया जाता है जो कि पूरी तरह टैक्स फ्री है इस योजना में लड़कियों का भी चयन किया जाएगा ।

AGANEEPATH YOJANA SELERIY ( वेतन )

सरकार द्वारा पहले वर्ष 4.76 लाख का पैकेज दिया जाएगा यह पैकेज 4 वर्ष बाद 6.72 लाख रुपये का हो जाएगा चयनित युवाओं को पहले वर्ष 30000 का वेतन दिया जाएगा जिसमे 30% PF की सरकार द्वारा कटौती की जाएगी ओर भारत सरकार द्वारा इतनी ही राशि PF के तौर पर अंशदान जमा की जाएगी यानी 9000 आपका PF और 9000 रुपये सरकार PF जमा करेगी यानी कि अग्निवीर को 23000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा और हर साल 10% बढ़ोतरी होगी इस प्रकार चौथे साल 40000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा और जो PF कटा गया और सरकार द्वारा अंशदान दिया गया मिलाकर 11.71 लाख रुपये एक मुश्त सेवा निधि के समय अग्निवीर को राशि दी जाएगी यदि चार साल सेवा के दौरान अग्निवीर की मुत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा अग्निवीर के परिवार को 4000000 रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा

AGANEEPATH YOJANA 2022 की विशेषताएं

  1. इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने की है
  2. अग्निपथ योजना में पूरे देश के युवा भाग ले सकते है
  3. इस योजना में लड़किया भी भाग ले सकती है
  4. अग्निपथ योजना में भर्ती 4 साल के लिए होगी
  5. इस योजना में भर्ती किये गए युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा
  6. अग्निपथ योजना में 17 से 21 साल तक के युवा ही भाग ले सकते है
  7. देश के युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे
  8. अग्निपथ योजना की शुरुआत 14 जून 2022 को किया गया है
  9. युवाओ का जीवन स्तर में इस योजना से सुधार आएगा

अग्निपथ योजना योग्यता,अग्निपथ योजना क्या है,अग्निपथ प्रवेश योजना indian army agneepath yojana 2022 online apply in hindi,agneepath yojana recruitment 2022 apply online,agneepath yojana 2022 kya hai,agneepath yojana recruitment 2022 in hindi,agneepath yojana 2022 details in hindi






Post a Comment

और नया पुराने