Mukhyamntri Anupranit Coaching Yojana 2022 फ्री कोचिंग योजना के लिए यहाँ से करें आवेदन

Mukhyamntri Anupranit Coaching Yojana 2022 फ्री कोचिंग योजना के लिए यहाँ से करें आवेदन मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 last dateअनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान,अनुप्रति कोचिंग योजना रिजल्ट,अनुप्रति कोचिंग योजना लास्ट डेट,अनुप्रति कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट,अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट,अनुप्रति कोचिंग योजना लिस्ट,अनुप्रति कोचिंग योजना 2023,मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना official website,मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना pdf

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कर दी है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2022 से लेकर 31 जुलाई 2022 तक भरे जाएंगे फ्री कोचिंग राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के गरीब छात्रों के लिए शुरू की है इस योजना के तहत जो छात्र गरीबी के कारण कोचिंग नही कर पाते उन्हीं छात्रों को सरकार द्वारा फ्री में कोचिंग कराई जाएगी यानि कि उन्हें किसी प्रकार का कोई पैसा नही पड़ेगा मुख्यमंत्री द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इस योजना को लागू किया गया है ।

MUKHYAMNTRI ANUPRANIT COACHING YOJANA 2022


संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली सिविल परीक्षा के लिए 200 पद, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RSS एवं अधीनस्थ सेवा के लिए 500 पद,पुलिस एवं लेवल 10 एव इसके ऊपर की अन्य परीक्षाओं के लिए 800 पद, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड एवं लेवल 5 से लेकर लेवल 10 तक 1200 पद, पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तैयारी के लिए 800 पद,इजरिंग एव मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 4000 पद । इस योजना में विशेष पिछडा वर्ग अन्य पिछडा वर्ग SC ST और EWS वर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा उनके माता पिता किसी प्रकार से सरकारी नॉकरी में नही है वे सभी इस योजना में अपना फॉर्म भर सकते है ।

MUKHYAMNTRI ANUPRANIT COACHING YOJANA 2022 QUALIFICATION


  • आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक कमजोर वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 के तहत परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए
  • अभ्यर्थी द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग में प्रवेश ले लिया हो
  • आवेदक राज्य के किसी सरकारी पद पर नही होना चाहिए
  • सरकार द्वारा निधरित कोचिंग पाठ्यक्रम लिया हो
  • कोचिंग सस्थान द्वारा निधरित मेरिट में नम्बर आया हो

MUKHYAMNTRI ANUPRANIT COACHING YOJANA 2022 DOCUMENTS

  1. आवेदक का जन आधार बना होना आवश्यक है
  2. आधार कार्ड बना हो
  3. मूल निवास बना हो
  4. आय घोषणा प्रत्र 
  5. जाती प्रमाण प्रत्र 
  6. कोचिग सस्थान में प्रवेश की रशीद
  7. शपथ प्रत्र
  8. मोबाइल नम्बर
  9. आवेदक की SSO ID बनी होनी चाहिए

MUKHYAMNTRI ANUPRANIT COACHING YOJANA 2022 BENIFIT


इस योजना का लाभ 1 साल के लिए दिया जाएगा सिविल लोक सेवा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आर एस एस अधीनस्थ सेवा प्रतियोगिता परीक्षा सब इंस्पेक्टर लेवल 10 से ऊपर एव रीट की परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करने का मौका राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत मिलेगा आप अपनी पसंद की सस्थान से कोचिंग कर सकते है और सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा यदि आप अपना आवास छोड़कर किसी अन्य जिले में जाकर कोचिंग करते है तो तो समाज कल्याण विभाग द्वारा 40000 रुपये वहाँ के रहन सहन के लिए अलग से भुगतान किया जाएगा 

HOW TO APPLY MUKHYAMNTRI ANUPRANIT COACHING YOJANA 2022

दोस्तो मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिग योजना का आवेदन करना बहुत सरल है आपको अपनी SSO ID से SSO. RAJASTHAN. GOV. IN की वेबसाइट पे जाना है और SSO ID लगाकर लॉगिन हो जाना है उसके बाद आपको समाज कल्याण विभाग पर क्लिक करना है और मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना को चुनना है अब आपको नाम जन आधार मोबाइल नम्बर आपका कोर्स एव सस्थान की जानकारी भरनी है और फिर फॉर्म में जमा कर देना है आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाएगा जसकी सूचना आपको मोबाइल पे मिल जाएगी यदि आपको ये प्रोसेस नही समझ मे आता तो आप किसी भी ईमित्र केंद्र पर जाकर अपना फॉर्म भरा सकते है जिसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा ।


Post a Comment

और नया पुराने