Very Sad Shayari in Hindi - इतनी दर्द भरी शायरी सुनकर रो जाओगे

इतनी दर्द भरी शायरी सुनकर रो जाओगे || Very Sad Shayari in Hindi || Hindi Shayari || Shayari 2022 || रोमांटिक लव हिंदी शायरी,रोमांटिक शायरी दो लाइन,दर्द भरी शायरी,चार लाइन दर्द शायरी,बेवफा शायरी स्टेट्स,2022 की शायरी टिक टॉक,Heart Touching Tiktok Videos


जाने क्यों अकेले रहने को मजबूर हो गये ।
यादे के साए भी हमसे दूर हो गए ।।
हो गये तन्हा इस महफिल में ।
की हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए ।।

मेरी तन्हाई को मुझे गिला नही ।
क्या हुआ जब कोई मुझे नही मिला ।।
फिर भी दुआ करेगे आपके वास्ते ।
आपको सब मिले जो मुझे नही मिला ।।

आपकी आँखों से ओझल हो जायेगे हम ।
दूर कही खो जायेगे हम ।।
रोएगो आप लिपटकर हमारी यादों से ।
जब राख बन कर हवा में खो जायेगे हम ।।

जिंदगी एक सजा सी लगने लगी ।
गम की आंधियो में इस कदर उलझने लगी ।।
गलती हमारी थी की हमने ।
प्यार का इजहार ना किया ।।
ओर वह किसी और से प्यार करने लगी ।।




हर एक मंजर पर उदासी छाई है ।
चाँद की रोशनी में भी कुछ कमी आई है ।।
अकेले अच्छे थे हम अपने आशियाने में ।
जाने क्यो लौट कर आज फिर तेरी याद आई है ।।

रात की तन्हाई में अकेले थे हम ।
दर्द की महफिलो में रो रहे थे हम ।।
आप हमारे भले कुछ नही लगते ।
पर फिर भी आपके बिना बिल्कुल अधूरे है हम ।।

मेरे दिल को तोड़ कर तुम जाओगे कहा ।
मेरी बातें याद तुमको आएगी वहां ।।
मैं तो अपना समझ कर तुम्हे माफ कर दूँगा ।
मगर माफ ना करेगा तुमको यह जहाँ ।।


आज रोने का दिल करता है ।
सब भूल जाने का दिल करता है ।।
यह दुनिया सताती है उनके नाम से ।
तभी तो नामोनिशान मिटाने का दिल करता है ।।

कोशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की ।
लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते है ।।
वक्त होना चाहिए किसी को मिलने का ।
बहाने तो अपने आप मिल जाते है ।।

यह आरजू नही किसी को भुलाये हम ।
ना तमन्ना है किसी को रुलाये हम ।।
पर दुआ है उस रब से एक ही ।
जिसको जितना याद करते है ।।
उसको उतना याद आये हम ।

यादों में हम रहे यह अहसान रखना ।
नजरो से दूर सही दिल के पास रखना ।।
यह नही कहते साथ रहो ।
दूर सही पर याद रखना ।।

सभी नगमे साज से गाये नही जाते ।
सभी लोग महफिल में बुलाये नही जाते ।।
कुछ पास रहकर याद नही आते ।
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नही जाते ।।

अगर मंजिल पाना है तो हौसला पास रखना ।
अगर प्यार पाना है तो एतबार साथ रखना ।।
और अगर चाहो हमेशा मुस्काना ।
तो सब भूलकर बस हमे याद रखना ।।

फूलो की याद आती  है काटो को छूने पर ।
रिश्तो की समझ आती है फासलों पर रहने पर ।।
कुछ जज्बात ऐसे भी होते है ।
जो आंखों से पढ़े नही जाते ।।
वह तो नजर आते है जुबान के कहने पर ।

लोग कहते है कि दुःख बुरा होता है ।
जब भी आता है हमे रुलाता है ।।

लेकिन मेरा मानना है की ।
दुख अच्छा होता है ।।

जब भी आता है अपनो की ।
पहचान करवाता है ।।

जब किस्मत और हालात खराब हो तो ।
बहुत कुछ सुनना ओर सहना पड़ता है ।।

जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो ।
वह कभी किसी का नही हो सकता ।।

चाहे वह समय हो या इंसान ।

गुस्से के दो पल में लोग प्यार ।
के सारे पल भुला देते है ।।

अनजाने में हुई गलतियों को लोग ।
बेवजह दिल से लगा देते है ।।

थोड़ा सा हक मांग लो तो लोग ।
हमे हमारी औकात दिखा देते है ।।

बड़े अजीब है लोग यहाँ अपना ।
कहकर दिल दुखा देते है ।।

लोग जरूरत के मुताबिक ।
हमे इस्तेमाल करते है ।।

और हम सोचते है कि लोग हमें पसन्द ।
करते है बस यही भरम है जिंदगी का ।।


गुजर जाएगा ये दौर भी ।
जरा सा सब्र तो रख ।।

जब खुशियां भी नही रुकी ।
तो गम की क्या औकात है ।।

पानी मे पत्थर मत मारो उसे ।
भी कोई पीता होगा ।।

जिंदगी में कभी उदास ।
ना रहना यारों ।।

क्योंकि तुम्हे भी देखकर ।
कोई जीता होगा ।।

कोई भी हमारे आँसुओ पर ।
ध्यान नही देता ।।

कोई भी हमारे दुखो पर ।
ध्यान नही देता ।।

कोई भी हमारे दर्द पर ।
ध्यान नही देता ।।

अब सिर्फ हमारी गलतियों  ।
पर ध्यान देते है ।।

रोता वही है जिसने महसूस ।
किया हो सचे रिश्ते  को ।।

shayari jo dil chir de,shayari jo dil ko acchi lage,bast shayari 2022,top 5 shayari 2022,sad shayari heart touching in hindi,bast heart touching shayari,hart touching motivational quotes in Hindi,motivational video,bast  motivational shayari,motiwational shayari,motivational shayari whatsapp status,romantic love shayari,bast romantic shayari for girlfriend,bast romantic shayari for wifebast pyar mohabbat shayari,





Post a Comment

और नया पुराने