Sharabi Shayari Status Video Download - Sharabi Shayari in Hindi 2 Lines

Sharabi Shayari Status Video Download


तुम कहते हो कि बुरी है यह शराब
माना कि यह शराब नशा चढ़ाती है
पर पी है हमने आज इसलिए क्योंकि
यह शराब तेरा गम भुलाती है ।

हमे नशा तो आपकी बात का है 
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है
हमें आप यू  ही शराबी ना कहिये
इस दिल पर असर तो आपके मुलाकात का है




कुछ चहेरे लाजवाब लगते है
मोहब्बत के लम्हे शराब लगते है
दर्द इतने सहे मोहब्बत में मैने
की अब होश के पल खराब लगते है ।

Sharabi Shayari in Hindi 2 Lines


आशिको  को मोहब्बत के अलावा अगर कुछ काम होता 
तो महखाने जाकर हर रोज यू बदनाम ना होता
मिल जाती चाहने वाली उसे भी कही राह में कोई
अगर क़दमो में नशा और हाथ में जाम ना होता

होंठो पर आज उनका नाम आ गया है 
प्यासे के हाथ में आज नाम आ गया 
डोले कदम तो गिरे उनकी बाहों में जाकर
आज तो पीना भी हमारे काम आ गया 




किसे मालूम था इश्क इस
कदर लाचार करता है ।

दिल जनता है वो दूर है
फिर भी प्यार करता है ।

लौट जाती है दुनिया गम
हमारा देख कर ।

जैसे लौट जाती है
लहरे किनारा देखकर ।

तुम कंधा ना देना
मेरे जनाजे को ।

कही फिर जिंदा न हो जाऊं
तेरा सहारा देखकर ।

मोहब्बत खूबसूरत होगी 
किसी और दुनिया मे ।

इधर हम पर जो गुजरी है
हम ही जानते हैं ।

तेरी आरजू मेरा ख्याब है
जिसका रास्ता बहुत खराब हैं ।

मेरे जख्म का 
अंदाजा ना लगा ।

दिल का हर पन्ना
दर्द की किताब है ।

आंसू की बूदों को
नूर कर दिया ।

sharabi shayari status video download,sharabi shayari hindi image download,sharabi shayari in hindi 2 lines,sharab shayari hindi two lines,sed sharabi shayari in urdu pdf,sed sharabi shayari in urdu translation,sed sharabi shayari in urdu meaning,sed sharabi shayari in urdu language,sed sharabi shayari in urdu text

Post a Comment

और नया पुराने