Rajasthan Sampark Portal - राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें

 Rajasthan Sampark Portal दोस्तों आज हम बात करेगे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बारे में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करे इसके बारे में आज में आपको पूरी जानकारी दूगां,

Rajasthan Sampark Portal के उद्देश्य

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल का उद्देश्य आम लोगो की समस्या को ऑनलाइन सुलझाना इस पोर्टल पर आप सभी विभागों की शिकायत कर सकते है जैसे आपके घर बिजली कनेशन खराब है तो उसकी शिकायत यहाँ पर कर सकते है ,


Rajasthan Sampark Portal Complaint Application | Rajasthan Sampark Portal Complaint Benefits | राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें | राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करें

Rajasthan Sampark Portal पर शिकायत कैसे रेजिस्टर करे

  • सबसे पहले आपको ब्राउजर में Rajasthan Sampark सर्च करना है 
  • सबसे ऊपर जो वेबसाइट आ रही है उसपे क्लिक करे

  • दिए गए चित्र में जैसा बताया गया है उसी प्रकार सर्च करे
  • अब आप Rajasthan Sampark Portal के होम पेज पे आ गए है


  • अब यदि आप मोबाइल कॉल के जरिये शिकायत करना चाहते है तो आप 181 पे कॉल करके अपनी शिकायत       दर्ज कर सकते है ,
  • आप यदि ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है तो पेज को नीचे करे
  • आपको शिकायत के तीन आप्शन दिखेगे
  • पहला आप्शन शिकायत करने के लिए है
  • दूसरा आप्शन शिकायत की स्थति चेक करने के लिए
  • तीसरा आप्शन शिकायत को पुन करने के लिए 

अब आपको शिकायत करे पर क्लिक करना है 


यहाँ पर कुछ दिशा निर्देश दिए है उन्हें ध्यान पूवर्क पढे

  • यदि आप राजस्थान के बाहर के निवासी है तो Register Grievance For Non Resident पे क्लिक करे
  • राजस्थान के मूल निवासी है तो Register Grievance पर क्लिक करे

  • सबसे पहले अपना मोबाइल नम्बर डाले
  • Send OTP पे क्लिक करे
  • अपने मोबाइल पे आई OTP को डाले
  • शिकायत किसके बारे में करनी है उसका नाम या उस विभाग का नाम लिखे
  • अब शिकायत के बारे में पूरा विवरण दे
  • शिकायत के बारे में कोई दस्तावेज हो तो अपलोड करे
  • और जमा करे पे क्लिक करे और आपकी शिकायत चली गई है
  • अब आपके मोबाइल पे शिकायत नम्बर का मेसेज आ जायेगा
  • Rajasthan Sampark Portal के अधिकारी आपको 24 घंटो में आपको कॉल करेगे और आपकी शिकायत का निस्तारण भी करेगे

दोस्तों इस प्रकार आप Rajasthan Sampark Portal पर किसी भी विभाग या सरकारी आधिकारी की आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | दोस्तों ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो ज्यादा से ज्यादा शोयर करे




Post a Comment

और नया पुराने