अपना जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें,बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें,जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें,janam praman patra registration number se kaise download karen,mobile number se janam praman patra kaise download karen,emitra se janam praman patra kaise download karen



नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेगे की जन्म पजीकरण को ऑनलाइन किस प्रकार आप अपने कंप्यूटर या मोबाईल में बिना कही जाये आप घर बैठे किस प्रकार आप डाउनलोड करेगे दोस्तों आज के समय जन्म पजीकरण बहुत जरुरी दस्तावेज है इसके बिना आप बहुत सारे काम नही कर सकते जन्म के समय से लेकर मुत्यु तक जन्म पजीकरण की हमे बहुत आवश्यकता पडती है 

जन्म पजीकरण के आवश्यक कार्य 

  1. यदि आपको आधार कार्ड बनाना है तो आपको जन्म पजींकरण की आवश्यकता होगी 
  2. स्कूल में प्रवेश के लिए आपको जन्म पजीकरण आवश्यक होगा 
  3. यदि आपको पासपोर्ट बनाना है तो आपको जन्म पजीकरण बनाना होगा 
  4. आधार कार्ड में किसी प्रकार का सशोधन करने हेतु 
  5. पहचान का महत्वपूर्ण प्रमाण जन्म पजीकरण है 
  6. सरकारी योजनाओ में भाग लेने के लिए जन्म पजीकरण की आवश्यकता होती है 

 

जन्म पजीकरण बनाने की प्रकिया एव दस्तावेज़

जन्म पजीकरण जन्म के 21 दिन भीतर आप किसी भी इमित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बस आपको माता पिता का आधार कार्ड एव अस्पताल का डिलेवरी प्रमाण प्रत्र साथ लेकर जाना होगा आपका जन्म पजीकरण 2 दिन में बन जायेगा यदि आपका बच्चा 21 दिन से बड़ा हो जाता है तो किसके बनाने की प्रकिया जटिल हो जाती है फिर आपको निम्न दस्तावेज लगाने होगे 

  • जन्म पजीकरण का आवेदन पप्रत्र 
  • माता पिता का आधार कार्ड 
  • दो गवाह के आधार कार्ड 
  • स्कूल में पड़ता हो तो स्कुल का प्रमाण प्रत्र 
  • डिलेवरी का प्रमाण प्रत्र हो तो 
  • बच्चे का आधार कार्ड हो तो 
  • राशन कार्ड 
  • 3 पिता के पासपोर्ट साइज फोटो 
  • 2 बच्चे के पासपोर्ट साइज फोटो 

ये सभी दस्तावेज और फॉर्म लेकर आपको ग्राम सेवक के ह्स्ताश्रर  कराने होगे और आपके सरपच के भी साइन कराने होगे बाद में आपको अपनी तहसील में लेकर जाना होगा वहाँ से आपको एक पेज वापस मिलेगा उसे इमित्र पे देना होगा तब जाकर आपका जन्म पजींकरण बन के तैयार होगा 

जन्म पजीकरण डाउनलोड करने का तरीका 

दोस्तों इस वीडियो में जन्म पजींकरण को डाउनलोड करने का पूरा तरीका बताया गया है आप वीडियो देख के आसानी से जन्म पजीकरण डाउनलोड कर सकते है 




Post a Comment

और नया पुराने