राजस्थान मुख्यमंत्री किसान साथी योजना 2022 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री किसान साथी योजना का शुभारंभ राजस्थान सरकार के द्वारा 24 फरवरी को किया गया है इस योजना के तहत राज्य के उन सभी किसानों और खेतों में काम करने वाले सभी किसानों को लाभान्वित किया जाएगा जिनकी खेत मे काम करने के दौरान दुर्धटना ग्रस्त मुत्यु या विकलांगता के शिकार हुए हो । पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी ।
राजस्थान कृषक साथी योजना के तहत अब किसानों को खेती के काम मे कोई दुर्घटना होती है तो सरकार द्वारा किसानों को मदद मिलेगी जिससे किसान को अपने इलाज में मदद मिलेगी


Mukhyamntri Krishak Sathi Yojana 2022

अब सभी किसानों को कृषि कार्य मे यदि कोई शारिरिक दुर्घटना के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी आज के समय खेती के सभी काम मशीनों द्वारा होते है जिसमे जोखिम होने की सम्भावना बनी रहती है ऐसे में इस योजना के जरिये किसानों को अपने उचित इलाज कराने में आसानी होगी ।

राजस्थान कृषक साथी योजना के लाभ

किसानों द्वारा खेती कार्य मे कृषि यंत्रों द्वारा कोई दुर्घटना हो जाती है इसमें कृषि की सिंचाई का काम भी शामिल किया गया है
कुआँ खोदते समय या सिचाई करते समय बिजली करंट एव विधुत लाइन के क्षतिग्रस्त के कारण मुत्यु
किसानों द्वारा फसलो पर रासायनिक दवाइयों के छिड़काव करने पर दुर्धटना
मंडी में बोरियो को धागा लगते आशिक दुर्धटना
कृषि कार्य करते समय जहरीले सांप या ऊंट के काटे जाने पर
आकाशीय बिजली गिरने से दुर्घटना



 किसान साथी योजना के दस्तावेज

  • आवेदक किसान का जन्म प्रमाण प्रत्र
  • वारिस प्रमाण प्रत्र
  • खेती गतिविधियों में मुत्यु का प्रमाण प्रत्र
  • पुलिस पूछताछ रिपोर्ट
  • दुर्धटना या विकलांग का प्रमाण प्रत्र
  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण प्रत्र
  • बैंक अकाउंट सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 आवेदन कैसे करें 

राजस्थान राज्य के जो इच्छुक लाभर्थियों किसान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में आवेदन करना चाहते है वो सभी ईमित्र केंद्र पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर जाए

mukhyamantri krishak sathi yojana rajasthan,mukhyamantri krishak sathi yojana rajasthan,krishak sathi yojana form,मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना,मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की विशेषता,मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना क्या है

Post a Comment

और नया पुराने