Palanhar Yojana 2022 - राजस्थान पालनहार योजना 2022 रजिस्ट्रेशन

पालनहार योजना 2022 राजस्थान - पालनहार योजना राजस्थान द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है Palanhar Yojana Rajasthan ऐसे बच्चो के लिए योजना शुरू की गई है जिन बच्चो के माता पिता की मुत्यु हो चुकी है या वो बच्चे जो अनाथ है इस योजना के तहत सरकार बच्चो के पालन पोषण के लिए हर महीने प्रति बच्चे के 1000 पालनहार कर्ता को देती है 

इस योजना का लाभ 0 से 18 साल की उम्र तक मिलता है या फिर बच्चे की 12 वी तक मिलता है और 2000 रुपये पालनकर्ता को अलग से मिलता है जिससे बच्चे के कपड़े जूते आदि खरीद सके । pahalanhar योजना के अंतर्गत 2 से 6 वर्ष उम्र के बच्चे का आगनवाड़ी में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है और 6 वर्ष से बड़े बच्चो का स्कूल जाना अनिवार्य है तब इस योजना का लाभ मिलता है

PALANHAR YOJANA RAJASTHAN 2022 ONLINE REGISTER

पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2005 को शुरुआत की गई थी पालनहार योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के विकलांग माता पिता की संतानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा यदि की यदि पिता विकलांग है तो 3 बच्चो को इस योजना में लाभ मिलेगा ।

पालनहार योजना में सहायता राशि Palanhar Yojana Rajasthan

  • 5 वर्ष तक के बच्चो तक जो आगनवाड़ी में रजिस्ट्रेशन है उनको प्रति महीने 500 देय होंगे
  • 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे जो स्कूल जाते है उन्हें 1000 प्रति महीना देय होगा
  • प्रति वर्ष 2000 रुपये अलग से कपड़े और जूतों के लिए देय होगा
RAJASTHAN PALANHAR YOJANA DOCUMENT
  1. निवास प्रमाण प्रत्र
  2. पालनहार कर्ता का आधार कार्ड
  3. बच्चो के आधार कार्ड
  4. जन आधार कार्ड
  5. पालनहार कर्ता का बैंक खाता जो जन आधार में जुड़ा हुआ चाहिए
  6. मोबाइल नम्बर
  7. स्कूल जाने का प्रमाण प्रत्र
  8. आंगनवाड़ी बच्चा जाता हो तो उसका प्रमाण प्रत्र

पालनहार योजना 2022 के लिए पात्रता

पालनहार योजना के अंर्तगत यदि कोई विधवा महिला है या कोई विकलांग व्यक्ति है या किसी महिला अपने बच्चे छोड़ के दूसरी शादी कर ली है और अब उन बच्चो को जो भी पालनकर्ता है जो बच्चो का पालन पोषण कर रहा है वह इस योजना में आपना आवेदन कर सकता है

पालनहार योजना का आवेदन कैसे करें

दोस्तो पालनहार योजना का आवेदन करना बहुत सरल है आप राजस्थान के किसी भी ईमित्र केंद्र पर जाकर पालनहार योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस योजना का आवेदन करने के समय आपको दस्तावेज साथ ले जाना जरूरी है और आवेदन शुल्क 50 रुपये है


नोट - इस योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो आप जरूर कॉमेंट करें

palanhar yojana rajasthan,palanhar yojana status,palanhar yojana apply online form,पालनहार योजना का फॉर्म कैसे भरें,पालनहार योजना का सत्यापन,palanhar yojana application form pdf,पालनहार योजना के दस्तावेज,पालनहार योजना के बारे में बताएं,पालनहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Post a Comment

और नया पुराने