Apply Birth Certificate Rajasthan : राजस्थान जन्म प्रमाण प्रत्र ऑनलाइन आवेदन

Apply Birth Certificate Rajasthan राजस्थान में ऑनलाइन जन्म पंजीकरण बनाने के लिये सरकार ने  pehchan.raj.nic.in पोर्टल या वेबसाइट बनाई है इस वेबसाइट के जरिये आप घर बैठे जन्म पंजीकरण बना सकते है जन्म प्रमाण प्रत्र के आवेदन को आप बिना किसी सरकारी कार्यालय जाए आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है राजस्थान राज्य में अधिनियम 2000 के तहत प्रत्येक जन्म मुत्यु का पंजीकरण कराना आवश्यक हो गया है आज हम आपको बताएंगे कि जन्म मुत्यु पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते है ।


Birth Certificate Rajasthan

राजस्थान राज्य के सभी निवासी के घर मे यदि कोई बच्चा होता है तो आप 21 दिन के भीतर जन्म पंजीकरण का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है और उसी प्रकार मुत्यु पंजीकरण का आवेदन भी मुत्यु के 21 दिन भीतर करना आवश्यक है यदि आप 21 दिन के भीतर आवेदन नही करते है तो आपको अपनी तहसील के बहुत चक्कर काटने पड़ेंगे ।जिससे आपका पैसा और समय बर्बाद होगा 

जन्म पंजीकरण बनाने के लिए दस्तावेज

  • बच्चे के माता पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • जन्म तिथि एव जन्म स्थान
  • यदि उप स्वास्थ्य केंद्र में हुआ तो प्रमाण प्रत्र
  • टीकाकरण का कार्ड

How To Apply Birth Certificate Rajasthan

  1. राजस्थान के निवासी जन्म पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इस प्रकार अपना आवेदन करना होगा
  2. आपको सबसे पहले जन्म पंजीकरण की वेबसाइट pehchan.raj.nic.in पे जाना होगा
  3. वेबसाइट के होम पेज पे आपको आमजन प्रपत्र भरे के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा
  4. अब आपको जन्म पंजीकरण के ऑप्शन के चुनना होगा
  5. कैप्चा कोड को दर्ज करके आगे के ऑप्शन पर क्लिक करे
  6. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा
  7. फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही भरे 
  8. ओर अतः में फॉर्म को इंद्राज करे पर क्लिक करे
  9. यहाँ आप जो जानकारी भर रहे है उसमे बाद में किसी प्रकार का कोई सशोधन नही होगा इसलिए आराम से सभी जानकारी सही भरे

नोट - आप राज्य के किसी भी ईमित्र केंद्र पर जाकर जन्म पंजीकरण करा सकते है इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा

how to get birth certificate rajasthan,how to apply birth certificate in rajasthan,how to get duplicate birth certificate in rajasthan,how to make birth certificate rajasthan,how to apply birth certificate rajasthan application,birth certificate rajasthan status,birth certificate online registration rajasthan,birth certificate rajasthan documents required,birth certificate update rajasthan

Post a Comment

और नया पुराने