Uttar Pradesh Govt RT PCR Test Report Result Check Online | RT PCR Test Report Result

उत्तर प्रदेश COVID Report Online– Vividh 19 केस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर ऊत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की जनता के लिए Covid 19 से संबंधी एक विशेष प्रकार की  सुविधा प्रदान की  है।

 labreports.upcovid19tracks.in की आधिकारिक Website के माध्यम से घर बैठे अपनी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट की जांच एवं डाऊनलोड कर सकते है अपनी Covid टेस्ट से संबंधी रिपोर्ट लेने के लिए नागरिकों को कही जाने की जरूरत नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पोर्टल का उपयोग करके  कही से भी ओर किसी भी समय अपनी कोविड टेस्ट रिपोर्ट को देख सकते है। कोविड टेस्ट रिपोर्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। मोबाइल नंबर के जरिये आप कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को चेक कर सकते है। कोविड 19 के बढते मामलों में इस महामारी के समय में  आपको घर बैठे सुविधा प्रदान करने हेतु यह वेब पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार के तहत विकसित किया गया है।


आप कही भी यदि यात्रा करते है तो आपको कोरोना की रिपोर्ट होना जरूरी है आप अपना टेस्ट तो करा लेते हो लेकिन रिपोर्ट को डाऊनलोड नही कर पाते तो आज हम आपको बतायगे की कोविड की टेस्ट रिपोर्ट आप किस प्रकार डाऊनलोड कर सकते है ।

Uttar Pradesh Govt RT PCR Test Report Result Check, Download कैसे करें?


उत्तर प्रदेश राज्य में यदि आपने कोरोना टेस्ट हेतु सरकारी लैब में सैंपल दिए गए है वे लोग अपना कोविड टेस्ट रिपोर्ट को ऐसे डाऊनलोड करें

उत्तर प्रदेश RT PCR टेस्ट रिपोर्ट परिणाम जाँच करने हेतु उत्तर प्रदेश की गवर्मेंट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट labreports.upcovid19tracks.in में जाएँ।

  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में enter mobile number के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आपको RT PCR Test Lab Report Result Check करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर का ही उपयोग करना होगा
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर send otp पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी संख्या को डाल कर submit otp पर क्लिक करें।




  • अब अगले पेज में आपको अपनी RT PCR टेस्ट लैब रिपोर्ट से संबंधी सभी विवरण दिखाई देंगे।
  • अब आप आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट  डाउनलोड कर के इसका प्रिंट आउट ले।
  • सभी प्रकार की यात्राओं में आप ये टेस्ट रिपोर्ट दिखा कर यात्रा कर सकते है लेकिन ध्यान रहे कि आपकी टेस्ट रिपोर्ट 48 घण्टे से पुरानी नही होनी चाहिए
uttar pradesh govt rt pcr test report result check online,uttar pradesh govt rt pcr test report result checker,rt pcr test report check online up,rt pcr test ka sample id kaise nikale

Post a Comment

और नया पुराने