Pension Yearly Verification Emitra : ईमित्र से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन कैसे करे

Pension Yearly Verification Emitra : ईमित्र से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन कैसे करे | Rajssp Pension Yearly Verification,पेंशन सत्यापन कैसे करें,मोबाइल से पेंशन सत्यापन कैसे करें,Samajik Suraksha Pension Portal,Rajssp Pension Verification Kaise Kare,Rajssp Pensioner Yearly Verification Kaise Kare,पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करे

Pension Yearly Verification Emitra


नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताएंगे कि समाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन ईमित्र के जरिये कैसे किया जाता है हर पेंशन लेने वाले को साल के नवम्बर ओर दिसंबर में अपना जीवित प्रमाण प्रत्र देना होता है जिससे सरकार को पता चले वह जीवित है और उसकी पेंशन को चालू रखा जा सके ।

ईमित्र से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन कैसे करे


सबसे पहले आपको ईमित्र के होम पेज पे जाना है
ओर सर्च में आपको RAJSSP लिखना है
अब आपको नीचे RAJSSP PENSION VERIFICATION लिखा आ जायेगा उस पे क्लिक करना है 

अब आपसे परमिशन मांगेगा सामजिक सुरक्षा पोर्टल पे जाने के लिए आपको Ok पे क्लिक करना है 
अब कुछ इस प्रकार का Message दिखाई देगा आपको Send Anyway पर क्लिक करना है 
अब आपके अपनी बायोमेट्रिक मशीन के सीरियल नम्बर ओर डिवाइस को सलेक्ट करना है और लॉगिन पर क्लिक करना है 


अब आपको Utility में पेंशन सत्यापन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
अब आपको PPO नम्बर डालना है यदि आपके पास PPO नम्बर नही है तो Report के ऑप्शन में जाये और आधार नम्बर लगाकर अपना PPO नम्बर लिख ले
PPO नम्बर लगाकर Show पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपको  पेंशनर की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी
अब आपको नीचे टिक पे क्लिक करके पेंशनर का बायोमेट्रिक अंगूठा लगाना है और वेरिफाई पे क्लिक करना है 
जैसे ही आधार से अंगूठा वेरिफिकेशन होगा पेंशनर की सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी अब आपको सभी जानकारी चेक करके  Verify पे क्लिक करना है
वेरिफाई पे क्लिक करते ही पेंशन का सत्यापन हो जाता है नीचे प्रिंट का ऑप्शन आ रहा है वह प्रिंट निकाल के पेंशनर को दे देना है

इस प्रकार दोस्तो आप ईमित्र के जरिये सामाजिक सुरक्षा पेशन का ऑनलाइन सत्यापन कर सकते है

Post a Comment

और नया पुराने