Tarbandi Yojana Rajasthan : तार बन्दी योजना राजस्थान

 Tarbandi Yojana Rajasthan : तार बन्दी योजना राजस्थान | Tarbandi Yojana Rajasthan Form Pdf 2021

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे तार बन्दी योजना राजस्थान ( Tarbandi Yojana Rajasthan ) के बारे में इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या योग्यता है और इस योजना का आवेदन कैसे करे इन सब के बारे में आज हम बात करेंगे ।



1.तार बन्दी योजना राजस्थान( Tarbandi Yojana ) क्या है
2.तारबंदी योजना राजस्थान के लाभ ( Tarbandi Yojana Ke Labh )
3.तार बंदी योजना राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज
4.तारबंदी योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें

तार बन्दी योजना राजस्थान( Tarbandi Yojana ) क्या है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तार बन्दी योजना की शुरुआत की गई है । तार बंदी योजना के तहत सरकार किसानों के खेतो की सुरक्षा के लिए तार बन्दी करने हेतु सब्सिडी देती है जिससे किसान अपने खेत मे तार बन्दी कर सके । तारबंदी योजना में 50% तक सब्सिडी दी जाती है । जैसे किसी ने तारबंदी के लिए आवेदन किया उसके खेत मे तारबंदी का खर्चा लगभग 10000 रुपये आया तो सरकार किसान को सब्सिडी के रूप में 50000 रुपये दे देती है यानी किसान के खेत की तारबंदी हो गई और 10000 की जगह 50000 रुपये किसान के लगे ।

तारबंदी योजना राजस्थान के लाभ ( Tarbandi Yojana Ke Labh )

  • तारबंदी का आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिये ।
  • योजना का फायदा सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी उठा सकते है ।
  • योजना की राशि आवेदक के खाते में जमा होगी ।
  • तार बन्दी योजना में अधितम 50% सब्सिडी दी जाती है ।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का आधार में मोबाइल नम्बर जुड़ा होना आवश्यक है ।

तार बंदी योजना राजस्थान के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • जमीन की डिजिटल नकल
  • बैक खाता सँख्या या कैसिल चेक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

तारबंदी योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों तारबंदी योजना के लिए आवेदन करना सरल है आपको सबसे पहले अपने दस्तावेज लेकर राज्य के किसी भी ईमित्र केंद्र पे जाना होगा वहां आपको एक फॉर्म मिलेगा उसे भर कर ईमित्र पर जमा करना होगा अब आपका फॉर्म एवं दस्तावेज ईमित्र सचालक ऑनलाइन करेगा अब आपका आवेदन आपके जिले के कृषि विभाग के पास आपका आवेदन जायेगा और सब प्रकार की जांच की जाएगी आपकी जानकारी सही होगी तो आपको सब्सिडी दे दी जायेगी

यहाँ दोस्तो आपको पहले तारबंदी करनी है और उसके सभी बिल आपको GST के लेने है क्योंकि जब आप आवेदन करोगो तो ये बिल आपको साथ लगाने होंगे ।


Post a Comment

और नया पुराने