RRB Group D Exam 2021 Date | आर आर बी ग्रुप डी परीक्षा की दिनांक जल्द जारी

RRB Group D Exam 2021 की भर्ती की तारीख जल्द घोषणा होने की सभांवना है RRB ने इस भर्ती के तहत 1 लाख 3 हजार 769 पदों पर भर्ती द्वारा भरा जाएगा ।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने Group D के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली थी जिसके लिए एक 1.15 करोड़ से ज्यादा आवेदकों ने आवेदन किया था . यह परीक्षा पहले जून 2021 में आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस परीक्षा की स्थगित कर दिया था 

RRB Group D Exam 2021 Date And Admit Card

RRB Group D Level -1 2021 भर्ती के लिये उम्मीदवार को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा यह भर्ती पूरी तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट , फिजिकल टेस्ट ,ओर कागजात वेरिफिकेशन एव मेडिकल टेस्ट आदि शामिल होंगे . ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस भर्ती के एडमिट कार्ड अब जल्दी ही जारी किए जाएंगे जिन आवेदकों ने RRB Group D Leval 1 में आवेदन किया है उन्हें सलाह दी जाती है कि वे RRB की वेबसाइट पे नजर रखनी चाहिये .

RRB Group D Exam 2021 Date

आर आर बी की इस भर्ती में 1 लाख 3 हजार 769 पदों को भरा जाएगा जिसमे विभिन्न टेक्निकल पद, हेल्पर,ओर भरतीय रेलवे के विभिन्न विभागों के पद भी शामिल है 

RRB EXAM पैटर्न के अनुसार RRB GROUP D परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 और भाषाओं में आयोजित की जाएगी , परीक्षा में उम्मीदवारो को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और परीक्षा अवधि 90 मिंट की होगी  और प्रत्येक प्रश्न का एक नम्बर मिलेगा गलत उत्तर के 1/3 अंक भी काटे जायेगे जो उमीदवार इस भर्ती परीक्षा में मेरिट के आधार पर पास होंगे उन्हें फिजिकल एव मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा 

Post a Comment

और नया पुराने