Palanhar Yojana Rajasthan : पालनहार योजना क्या है

 Palanhar Yojana Rajasthan | Palanhar Yojana Rajasthan Status | पालनहार योजना राजस्थान | पालनहार योजना Rajasthan

नमस्कार आज मै आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताऊँगा जो बहुत ही काम की योजना है दोस्तों ये Palanhar Yojana Rajasthan विधवाओं एव विकलांग लोगो के लिए है इस योजना का नाम Palanhar Yojana Rajasthan है ।

1.पालनहार योजना का उद्देश्य क्या है ?
2.पालनहार योजना (Palanhar Yojana ) क्या है ?
3.Palanhar योजना का आवेदन करने के लिए योग्यता
4.Palanhar Yojana Rajasthan के लिए जरूरी दस्तावेज
5.पालनहार योजना में आवेदन करने की प्रकिया
Emitra Rajsthan

पालनहार योजना का उद्देश्य क्या है ?

Pahanhar Yojana Rajasthan उन विधवाओं के बच्चों के लिए वरदान है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है उन बच्चो के पालन पोषण के लिए सरकार पालनकर्ता के खाते में डालती है जिससे उन बच्चो की शिक्षा और जीवन दोनों चल सके इस योजना में अब विशेष योग्यजन लोगो को भी शामिल कर लिया गया है यदि किसी बच्चो का पिता विकलांग है या अब किसी कारण वश हो गया है तो उस विकलांग के बच्चो की शिक्षा का खर्चा सरकार उठाती है ।

पालनहार योजना (Palanhar Yojana ) क्या है ?

पालनहार योजना में यदि किसी की मुत्यु हो जाती है और पीछे उसकी तीन सन्तानो को सरकार पालन पोषण की सहायता दी जाती है यदि उसकी पत्नी नाते ( अन्य शादी करना ) जाती है तो सरकार द्वारा जो भी उन बच्चों की देखभाल करेगा उनके खाते में 1000 रुपये प्रति महीना डालती है और 2000 रुपये उनके कपड़े वास्ते प्रति साल अलग से डालती है ।

Palanhar योजना का आवेदन करने के लिए योग्यता

  • इस योजना में आवेदन माता पिता की मुत्यु होने की दशा में किया जा सकता है ।
  • पालनहार योजना में अधिकतम तीन बालक जुड़ सकते है ।
  • Palanhar Yojana में 18 वर्ष से कम आयु के बालक जुड़ सकते है ।
  • विकलांग के रूप में आवेदन करते है तो विकलांग प्रमाण प्रत्र बना हो ।
  • विकलांग प्रमाण प्रत्र 40% या इससे अधिक होना चाहिए ।
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिये ।

Palanhar Yojana Rajasthan के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड सभी बच्चो का
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैक खाते की डायरी
  • मोबाइल नम्बर
  • बच्चो का स्कूल सम्बंधित प्रमाण प्रत्र

पालनहार योजना में आवेदन करने की प्रकिया

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पे जाना होगा
  • सबसे पहले महिला या पालनकर्त्ता का रेजिस्टेशन होगा
  • ईमित्र धारक बायोमेट्रिक सत्यापन करेगा ।
  • पालनकर्ता का रेजिस्टेशन पूरा होने के बाद बच्चों का रेजिस्टेशन होगा ।
  • बच्चो का भी OTP या बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा ।
  • उसके बाद आपका फॉर्म आगे की करवाई के लिए चला जायेगा ।
दोस्तों इस प्रकार आप Palanhar Yojana Rajasthan का लाभ उठा सकते हो ये लेख आपको पसंद आया है तो ज्यादा से ज्यादा शोयर करें जिससे किसी विधवा या अनाथ का भला हो सके ।

Post a Comment

और नया पुराने